दोस्तों हम सब हमारे दिन चर्या में बहुत बिजी ररहते है या ये कहे की हमें सांस लेने की भी फुर्सत नही मिलती . हम रोज इतना काम करते है की हमें खुदको हमारी हेल्थ का पता नही लगता . हम सब दिन भर थकने के बाद सोचते है की रातको हम आखिर चैन से सोयेंगे लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम रात को भी शान्ति नही प्राप्त कर पाते यानी हम रातको भी परेशान रहते है जिसके कई सारे कारण हो सकते है . इसका सम्बन्ध अगर हम आपको बताये तो वास्तु शास्त्र से भी होता है जी हाँ दोस्तों इसका सम्बन्ध वास्तु शास्त्र से भी होता है . आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ ऐसा ही बताने जा रहे है इनमे वो मुख्य कारण शामिल है जिनकी वजह से आप ढंग से सो नही पाते अगर आप इन चीजों को अपने पास रखते है , तो देर किस बात की आइये उन बातो पर प्रकाश डालते है .
सबसे पहले हमारी नींद का दुश्मन है पानी जी हाँ दोस्तों हमारा जीवन बचाने वाला पानी भी रातको हमारा दुश्मन बन जाता है , अगर हम रातको पानी हमारे पास रखते है तो चंदा मामा हमसे नाराज हो जाते है और हमारे साथ बहुत गलत घटित होता है .
दुसरे नंबर पर आता है दोस्तों पर्स जी हाँ दोस्तों हमारा पैसे रखना वाला पर्स भी रात को हम हमारे पास रखके सोते है तो वो हमारे नुक्सान करता है यानी हमारे खर्चे बढ़ जाते है .